उन्नाव, दिसम्बर 30 -- सोनिक। सदर तहसील के सराय कटियान के मजरे बशीरतगंज में गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही पटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लोगों ने सोमवार को हंगामे के बाद कुछ समय के लिए अवरूद्ध मार्ग को खोल दिया था। जिसके बाद मंगलवार को भी ग्रामीण एकत्र हुए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर नायब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंची। यहां करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने गाड़ी का घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान लेखपाल व ग्रामीणों में कई बार नोक जोख भी हुई। सूचना डीएम को मिली तो उन्होंने एसडीएम को मौके पर भेजा। पुलिस बल के साथ पहुँचे एसडीएम ने समझाया सदर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी दही थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे। यहां ग्रामीणों को शांत कराकर उनसे वार्ता शुरू की। ग्रामीणों का आरोप था कि यूपीडा के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के सहयोग स...