सीतापुर, अगस्त 28 -- अकबरपुर। विकास खण्ड परसेंडी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमहरा वजीरपुर के नेवादा ग्राम में ग्रामीणों के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रास्ते को बनवाने की मांग की। प्राथमिक विद्यालय से राकेश के मकान से बुद्धि प्रकाश ओमकार के मकान तक रास्ता बहुत ही खराब है, जिससे ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। बुधवार को ग्रामीणों में संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से रास्ता खराब होने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत की लेकिन अभी तक रास्ते को बनाया नहीं गया। इस मौके पर राकेश कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार व पवनेश कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...