फतेहपुर, जनवरी 23 -- फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के भग्गा सिंह का पुरवा मजरे चक्की निवासियों ने जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत एसपी से की है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जमीन पर गांव के दबंगो ने कब्जा कर रास्ते को बन्द करके अवैध निर्माण कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि कई बार मामले की शिकायत किए जाने के बाद काम में रोक लगा दी गई थी। लेकिन पुलिस की सांठगांठ से पुन: निर्माण कराया जा रहा है। जबकि जमीन का मुकदमा भी विचाराधीन है। ग्रामीणों ने एसपी से कार्यवाही की मांग की है। इस मौके पर गुरुप्रसाद, शकुन्तला देवी, मदनचन्द्र, सन्तोष, हाकिम, धर्मा देवी, भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...