गाज़ियाबाद, जून 18 -- गाजियाबाद। नीति नगर में बाइक लगाकर रास्ता बंद करने का विरोध करने पर अज्ञात लोगों ने दो दोस्तों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक व्यक्ति की आंख की रोशनी चली गई तो दूसरा लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संजयनगर सेक्टर-23 के नीति नगर में रहने वाले राहुल त्यागी का कहना है कि 15 जून की रात करीब सवा दस बजे वह खाना खाकर अपने पड़ोसी चंद्रशेखर के साथ टहलने के लिए घर से निकले थे। करीब 50 कदम दूर पहुंचे तो वहां कुछ अज्ञात लोगों ने बाइकों से रास्ता बंद कर रखा था। उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों में से एक व्यक्ति ने रौब गालिब किया। उन्होंने उसके बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि विक्रम ठेली वाले से पूछ लो की वह कौन है। राहुल त्यागी के मुताबिक जैसे ही उन्ह...