अयोध्या, जून 13 -- भदरसा। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के बनकेगांव में रास्ता बंद करने के लिए कुछ लोग गड्ढा खोद रहे थे। जब युवक ने विरोध करते हुए पूछा तो उसे मारा पीटा जिससे उसको चोटे आईं। चोटिल युवक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर चोटिल को मेडिकल के लिए भेज दिया। अबनपुर सरोहा गांव के मजरे बनकेगांव में दिलीप कुमार पुत्र भवानी फेर के घर जाने वाले रास्ते पर पड़ोसी राहुल पुत्र हरिप्रसाद ने गड्ढा खोदकर रास्ता बंद करने करने लगे। जब दिलीप कुमार ने विरोध करते हुए पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो राहुल अपने परिवार के साथ मिलकर मारा पीटा जिससे दिलीप कुमार को चोटे आईं। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि चोटिल दिलीप कुमार के तहरीर पर राहुल,शिवम,रानी और गौरी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज ...