गंगापार, अगस्त 24 -- हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसीलदार हड़िया द्वारा रास्ता बनाने के आदेश पर सैकड़ों लोगों की खुशी नाराजगी में बदल गई है। आदेश के बावजूद नायब तहसीलदार की तरफ से अभी तक रास्ता निर्माण को लेकर कोई गतिविधि नहीं शुरू की गई है।क्षेत्र के भिऊरा गांव में करीब दो सौ लोगों के घर तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। यहां के लोग खेतों की मेड़बंदी से होकर किसी तरह गिरते पड़ते अपने घरों तक पहुंच पाते है। किसी परिजन के बीमार होने की दशा में उसे चारपाई पर लादकर एक किलोमीटर दूर सड़क तक ले जाने पर ही साधन की व्यवस्था उपलब्ध हो पाती है। काफी प्रयास के बाद ग्रामप्रधान द्वारा वर्ष 2011 में आराजी संख्या 334 में मनरेगा के तहत मिट्टी फेकवा कर कच्ची सड़क का निर्माण कराया गया लेकिन ग्राम सभा मद से बनवाई गई। कच्ची सड़क के आसपास के काश्तकारों द्वारा सड़...