सहरसा, अगस्त 20 -- सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के रकिया गांव रास्ता अवरूद्ध रहने के कारण पीड़ित विनोद कुमार सिंह ने एसपी को आवेदन देकर न्याय दिलाने की मांग की है। मंगलवार को एसपी दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि पैतृक जमीन पर उनका छोटा भाई संतोष कुमार सिंह बिना बंटवारा किये जोर जबरदस्ती और अधिक जमीन पर आगे से कब्जा कर आगे से घर बना लिया। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया है। इस संबंध में डीएम सहित सीओ को आवेदन दिया गया तो वे लोग अब जान मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसपी से निराकरण कराने तथा जान बचाने की गुहार लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...