देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शहर के मालवीय रोड में मकान में कब्जा दिलाने गई टीम के सामने गुरुवार को एक कारोबारी व खुद को मकान मालिक बताने वाले ने आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल चुके व्यक्ति के हाथ से लाइटर छीन लिया। इस दौरान दुकानदार और उसके परिजनों से रास्जव टीम की बहस भी हुई। देर शाम राजस्व टीम ने कुछ दुकानों में ताला भी लगा दिया। नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौंडिल्य के नेतृत्व में पुलिस और राजस्व कर्मियों की टीम गुरुवार को मालवीय रोड स्थित एक मकान व दुकान को खाली कराकर उसे नीलामी लेने वाले को कब्जा दिलाने पहुंची। राजस्व टीम का कहना था कि संपत्ति बैंक द्वारा नीलाम की जा चुकी है। राजस्व टीम को पुलिस कर्मियों के साथ देखकर मकान मालिक और दुकानदार बंगाली प्रसाद वर्मा वहां आ धमके। उन्होंने राजस्व...