सीतामढ़ी, जनवरी 17 -- सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर दूसरे दिन शुक्रवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 की परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। दूसरे दिन प्रथम पाली में एमजेसी-1 ग्रुप सी के तहत राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन आदि विषयों की परीक्षा हुई। वहीं द्वितीय पाली में ग्रुप डी के तहत भूगोल, मनोविज्ञान, अकाउंटिंग एंड फिनांस, गणित, अंग्रेजी, उर्दू, मार्केटिंग आदि विषय की परीक्षा आयोजित हुई। एसआरके गोयनका कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डॉ. ओपी सिंह व परीक्षा नियंत्रक डॉ. बबीता कुमारी ने संयुक्त रुप से बताया कि शुक्रवार को केन्द्र पर दोनों पाली की परीक्षा में निर्धारित 2311 में से 2255 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 56 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उर्म...