मेरठ, जनवरी 21 -- रोहटा। श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रासना में नवनियुक्त प्राचार्य मनोज गर्ग ने कार्यभार ग्रहण किया। उन्हें प्रबंध समिति सचिव प्रदीप त्यागी, डॉ. राजीव अत्रे (प्रोफेसर, माछरा कॉलेज) की गरिमामयी उपस्थिति में विधिवत रूप से ग्रहण किया। उन्होंने महाविद्यालय के शैक्षिक, भौतिक एवं संस्थागत विकास हेतु पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता एवं सामूहिक प्रयासों से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप त्यागी ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य रंजू नारंग, डॉ. मेघराज सिंह, कार्यक्रम अधिकारी हरमीत सिंह, राजू त्यागी, अध्यापक सुनील, मदनपाल, राजीव कुमार, सुबोध कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्...