लातेहार, दिसम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के श्रीराम वाटिका (अमवाटीकर मोड़) में भारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट, वाराणसी के तत्‍वावधान में 25 दिसंबर से आरंभ पांच दिवसीय राष्‍ट्रीय मिलन समारोह सह परामर्श शिविर के तीसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर संस्‍थान के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डॉ अंबिकेश दुबे नेभारतीय ज्योतिष संस्थानम ट्रस्ट के उदेश्‍यों की चर्चा की। प्रथम सत्र में पूरी (उड़ीसा) से आये आचार्य गोविंद नंदा, सुब्रत पहाड़ी, राजस्‍थान से आये शुभम पराशन वैदिक तथा रायपुर से आये महेश मिश्र व प्रदीप शुक्‍ल को ज्‍यातिष सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। प्रशक्षिण के दूसरे सत्र में पीतांबरा का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद हवन, कुश कंडिका, तर्पण, मार्जन व बलि दान का भी प्रशिक्षण दिया गया। आचार्य संतोष कुमार मिश्र ने बताया ...