छपरा, जनवरी 20 -- वीर चक्र से सम्मानित शहीद मोहम्मद इम्तियाज की जयंती समारोह में जुटे दिग्गज यूपी, दिल्ली और पटना से आए अतिथियों ने समारोह में शिरकत कर शहीद की वीरता को नमन गड़खा, एक संवाददाता।प्रखंड के नारायणपुर गांव में ऑपरेशन सिंदूर के अदम्य साहसी योद्धा, वीर चक्र से सम्मानित शहीद मोहम्मद इम्तियाज की जयंती मनाई गयी। राजद विधायक सुरेंद्र राम ने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज जैसे जांबाज सिपाही विरले ही पैदा होते हैं, जिन्होंने देश की अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। वे उन्होंने कहा कि मो इम्तियाज केवल नारायणपुर के बेटे नहीं थे, बल्कि पूरे देश का गौरव थे। उनकी शहादत हमें याद दिलाती है कि राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, रघुनंदन मांझी, जिप अध्यक्षा जय मित्र देवी, अमर राय और डॉ लाल बाबू यादव ने शहीद क...