लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजधानी का प्रतिष्ठित राष्ट्र प्रेरणा स्थल अब केवल स्मारक और म्यूजियम तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे बहुउद्देश्यीय आयोजन केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी है। यहां शादी समारोह, सरकारी और सामाजिक आयोजन, बच्चों के मनोरंजन और बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली है। यूपी दिवस भी 24 जनवरी को इसी में मनाया जाएगा। -- तीन शादी समारोह स्थल विकसित, अलग प्रवेश-निकास की व्यवस्था राष्ट्र प्रेरणा स्थल परिसर में तीन अलग-अलग शादी समारोह स्थल बनाए गए हैं। इन सभी के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग होंगे। एलडीए ने इन स्थलों के उपयोग की दरें भी तय कर दी हैं, हालांकि अभी इन पर अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी मिलते ही बुकिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ...