कोडरमा, सितम्बर 6 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। परियोजना निदेशक सुधा शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि डॉ. जुगल किशोर प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि केटीपीएस सीजेएम मनोज ठाकुर सहित मंच पर आसीन सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने सबका स्वागत किया। पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका, क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि डॉ. जुगल किशोर प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि मनोज ठाकुर ने रोटरी क्लब की इस पहल की सराहना की। सभी शिक्षकों को रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा एवं पदाधिकारियों ने मोमेंटो, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किय...