अलीगढ़, मई 30 -- फोटो, -महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्मदिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री -महापौर की घोषणा, शहरी सीमा में महिला शक्ति चौक का निर्माण कराया जाएगा -धर्म समाज महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हुआ जन्मदिवस समारोह अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय के सभागार में गुरुवार को महारानी अहिल्याबाई होल्कर का जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान व राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर ने शहरी सीमा में महिला शक्ति चौक का निर्माण कराने की घोषणा की। महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 300 वर्ष पूर्व पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबा...