बहराइच, जनवरी 14 -- नानपारा, संवाददाता। शिवालय बाग मंदिर परिसर रामलीला मैदान में बुधवार को संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता कर धर्म और संस्कृति के प्रति एकजुटता का परिचय दिया। कार्यक्रम में धर्म, संस्कृति, सामाजिक एकता और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श करते हुए हिंदू समाज को संगठित, जागरूक और समरसता बनाए रखने का आह्वान किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल ने समाज में संस्कार, अनुशासन और समरसता को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल देते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। सिद्धनाथ मंदिर बहराइच के पीठाधीश्वर महंत रवि गिरी की महराज ने धर्म और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा को व...