रुडकी, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह के अंतर्गत शुक्रवार को कृषि विभाग की ओर से लक्सर विकासखंड में रबी कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खेती-बाड़ी से जुड़े विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर किसानों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी का शुभारंभ बीडीओ लक्सर प्रवीण भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत करके अन्न पैदा करता है, जिससे पूरे देश का पेट भरता है। राष्ट्र निर्माण में किसानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। सरकार किसानों की मेहनत को समझती है और उनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए विकासखंड कार्यालय से संपर्क करें। कार्यक्रम में कृषि, समाज कल्याण, स्वास...