भदोही, दिसम्बर 21 -- भदोही, संवाददाता। शहर से सटे नईबाजार काली माता मंदिर के पास रविवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं सनातन के बढ़ावा को हिन्दुओं की एकता और भारत के हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर संकल्प लिया। ठंड के बाद भी कार्यक्रम में काफी भीड़ रही। मुख्य वक्ता आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक पूर्वी उत्तर प्रदेश राजेंद्र ने कहा कि जब-जब हिन्दू बटा है, तब-तब राष्ट्र कमजोर हुआ। भारत को एक बार फिर अखंड भारत बनाने के लिए हम सभी को एक जुट होना होगा। जातवादी, छूआछूत के मामलों पर चिंता जाहिर किया। कहा कि कुछ ताकतें यही चाहती हैं, हम सभी को ऐसा करने से बचना चाहिए। संघ स्थापना के सौ साल पूरे होने पर पूरे भारत के साथ ही भदोही में भी आए दिन कहीं ना कहीं पर कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ठंड के बाद भी लोगों की उमड़ रही भीड़ इस बात का सूब...