प्रयागराज, सितम्बर 19 -- गांधी अकादमी संस्थान में डॉ. सुचेत गोईंदी की जयंती पर राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषयक संगोष्ठी हुई। अध्यक्षता ओमप्रकाश शुक्ला और संचालन डॉ. सरिता ने किया। मुख्य अतिथि जीबी पंत के पूर्व प्रो. डॉ. विमल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की शुरुआत समुदाय से करनी होगी। डॉ. सुधा प्रकाश ने 'गांधीजी के सिद्धांत मेरा जीवन ही मेरा संदेश है को परिवार की जीवनशैली बताया। डॉ. सरिता ने सुचेत जी की असाधारण दृष्टि का उल्लेख किया। वहीं, डॉ. संतोष गोईंदी ने युवाओं से आगे आने का आह्वान किया। वत्सला ने युवाओं के संकल्प को रेखांकित किया और इंजीनियर वीरेंद्र गोईंदी ने भ्रष्टाचार से दूर रहते हुए व्यवसाय में नैतिकता के महत्व पर अनुभव साझा किया। कार्यक्रम में डॉ. आलोक मिश्रा, उदय प्रताप कंचुक, समाजसेवी अनिल, एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित र...