गया, जुलाई 8 -- सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई। बैठक में प्रमुख रूप से स्थापना दिवस समारोह, सदस्यता अभियान, छात्र जागरूकता अभियान और संगठन विस्तार योजना पर विचार-विमर्श किया गया। एबीवीपी के जिला संयोजक धीरज केशरी ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि अभाविप का उद्देश्य केवल छात्रहित ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं को संगठित करना भी है। बैठक के दौरान विभिन्न टीमों का गठन कर अलग - अलग दायित्व सौंपा गया। ताकि सभी कार्यक्रम समय पर और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकें। बैठक का समापन ''छात्र शक्ति, राष्ट्र शक्ति'' के संकल्प के साथ हुआ। इस बैठक की अध्यक्षता कॉलेज मंत्री जाह्नव...