बेगुसराय, जनवरी 27 -- बेगूसराय। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को राष्ट्रध्वज फहराया गया। राष्ट्रध्वज फहराने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक कुंज बिहारी कुमार ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी भारत को समृद्ध राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। कहा कि बिहार ग्रामीण बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राहक को सर्वोत्तम बैंकिंग सेवा प्रदान करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें l मौके पर बेगूसराय क्षेत्रीय कार्यालय तथा मुख्य शाखा के सभी अधिकारी तथा कर्मी एवं बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...