दरभंगा, मई 27 -- दरभंगा। राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाना भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है। ये बातें सोमवार को मुंबई स्थित महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में सम्पन्न बैठक में दरभंगा सांसद सह एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के महाराष्ट्र के प्रभारी डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। भाजपा के पश्चिम विभाग के संगठन मंत्री रवि अनासपूरे, बिहार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीतीश वर्मा तथा बिहार से गए सभी जिलों के संयोजकों तथा स्थानीय सभी जिलों के प्रभारियों की बैठक में इस अभियान को सफल बनाने के विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...