महाराजगंज, अक्टूबर 12 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समाज में संगठन नहीं बल्कि समाज का संगठन करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। मिठौरा खंड के चौक मंडल में संघ का पथ संचलन हुआ। इस अवसर पर गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक रमेश ने कहा कि संघ की शुरुआत नागपुर में मात्र 4 स्वयंसेवकों से हुई थी और आज शताब्दी वर्ष में यह संख्या 50 करोड़ से अधिक समाज में व्याप्त हो चुकी है। संघ का लक्ष्य राष्ट्र को परम वैभव के पद पर आसीन करना है। उन्होंने कहा कि संघ ने अपनी छोटी सी दिखने वाली शाखाओं के माध्यम से व्यक्ति निर्माण किया और व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज तथा समाज से राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया है। संघ का यह अभियान समाज में एकता, अनुशासन और सेवा भावना को सशक्त कर रहा है। पथ संचलन चौक नगर पंचायत क्षेत्र में निकाला गया। इ...