मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अंतर्गत व्याख्यान एवं नाट्य मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल ऑफ साइंसेज के निदेशक डॉ. बीके सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसडी शर्मा एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रिद्धि गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। विवि के कुलसचिव डॉ. संजीव अग्रवाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण हमेशा से ही किसी राष्ट्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति का केंद्र रहा है। यहां प्राणी विज्ञान विभाग की डॉ. अंशुल श्रीवास्तव, डॉ. स्मिता ज्योति, संध्या शर्मा, डॉ. प्रशंसा, पायल सिंह, डॉ. पूजा नारंग, मीनू आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...