बदायूं, दिसम्बर 30 -- सैदपुर। पंडित सरस्वती विद्या मंदिर सैदपुर में सोमवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्या अनामिका पाठक ने मंचासीन मातृ शक्तियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि स्वाति रंजन गुप्ता ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर की तरह न्याय प्रिय एवं साहसी बने, अपने धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं श्रद्धा भाव रखते हुये समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए अपनी भूमिका का निर्वाहन करें। विशिष्ठ अतिथि महिला मोर्चा अध्यक्ष सविता शर्मा ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारायणी अर्थात नारी के सप्त गुणों को जागृत करना था। संयोजका सुरक्षा ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से मानवीय मूल्यों, भारत की आध्यात्मिक संस्कृति परंपराओं हमारे ऋषियों मुनियों धार्मिक ग्रंथों आदि का स्मरण कराया। मुख्य वक्ता कृष्णा गुप्ता, सुरक्षा, प्रीति, अनामिका, गरिमा, पिंकी ...