गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता माध्यमिक विद्यालयीय राष्ट्रीय स्तरीय हैंडबॉल अंडर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता चित्तौड़गढ़, राजस्थान में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता के लिए गोरखपुर मंडल से तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। अंडर-14 बालक वर्ग में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र सौरभ कुमार और किशन वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है। वहीं अमर सिंह पब्लिक स्कूल, करमुरा के छात्र अमन कुमार का भी चयन हुआ है। मंडल की इस उपलब्धि पर संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर मंडल सतीश सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। एमपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने भी छात्रों को बधाई दी। मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ. अरुणेंद्र राय एवं जनपदीय क्रीड़ा सचिव संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़...