सिद्धार्थ, दिसम्बर 29 -- शोहरतगढ़। चिल्हिया थाना क्षेत्र के जमुनी गांव निवासी दिलीप तिवारी को राष्ट्रीय हिंदू महासभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष दिलीप तिवारी ने कहा कि महासभा ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन करेंगे। हिंदुओं को संगठित करने व राष्ट्रद्रोहियों के खिलाफ जनप्रचार, प्रसार व धर्म के खिलाफ आवाज उठाने वालों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संगठन के साथ मजबूती से एकजुट किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य मुरलीधर उपाध्याय, ज्वाला प्रसाद, ओमप्रकाश, हरिहर मिश्र, विकास पांडेय, प्रदीप द्विवेदी, प्रभुनाथ ने नवमनोनीत जिलाध्यक्ष को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...