खगडि़या, अक्टूबर 5 -- खगड़िया । नगर संवाददाता राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मियों को लेकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। अब राज्य स्तर से लेकर उपकेंद्र स्तर तक कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को हर माह अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ मिलेगा। यह प्रोत्साहन राशि मानदेय का 10 प्रतिशत होगी, जिसे नियमित रूप से मानदेय के साथ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने सरकार का आभार जताया है। इधर जिला स्वास्थ्य समिति के जिला लेखा प्रबंधक रंजीत कुमार ने कहा कि इस निर्णय से राज्य भर में हजारों संविदा कर्मियों को सीधा लाभ होगा। खगड़िया जिले में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा। इससे कर्मियों का मनोबल और कार्य क्षमता दोनों में वृद्धि होगी। राष्ट्रीय स्...