बगहा, जनवरी 24 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पर सरस्वती विद्या मंदिर पुरानी बाजार में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथि चिनी मिल के प्रबंधक रविंद्र कुमार तिवारी,सभापति रीना देवी,उपसभापति पूनम देवी,लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह,विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, प्रधानाचार्य वाणी कांत झा, अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप दूबे,सुरेंद्र जायसवाल, आशीष अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों को आरएसएस स्थापना व उसके उद्देश्यों पर वक्ताओं द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। विद्यार्थियों ने रंगमंचीय कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।अध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि यह विद्यालय शहर का गौरव है और इस शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो में देशभक्ति की भावना जागृ...