मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने बाल पथ संचलन निकाल करके हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आह्वान किया। स्वयंसेवकों पर कई स्थानों पर पुष्प वर्षा भी की गई। बृहस्पतिवार को ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण गीत के बाद वक्ताओं ने कहा कि संघ की स्थापना वर्ष 1925 में 27 सितंबर को विजयदशमी के दिन हुई थी। शहीद स्मारक से स्वयंसेवकों द्वारा बाल पंथ संचलन शुरू किया गया। जो कस्बे के मुख्य मार्गों से निकाला गया। कस्बे में कई स्थानों पर बाल पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पर पुष्प वर्षा भी की गई। इस मौके पर एलडीबी के चेयरमैन ब्रजेश रस्तोगी, सतीश खटीक, मुकेश शर्मा, मनोज, गौरव सैनी, रुद्रप्रताप सिंह भाटी, नेत्रपाल कश्यप, नवीन सैनी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...