समस्तीपुर, अक्टूबर 13 -- समस्तीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्तीपुर नगर इकाई ने रविवार को विजयदशमी उत्सव व संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में मगरदही चौक स्थित बनारस स्टेट से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों पर संचलन किया। मौके पर स्वयंसेवकों को उत्तर बिहार के प्रांत प्रचारक रविशंकर कुमार ने संबोधित किया। अपने बौद्धिक में उन्होंने कहा कि स्वाभिमान शून्य समाज में स्वाभिमान का जागरण व संपूर्ण समाज एकरस समरस होकर भारत की विजय पताका संपूर्ण विश्व में फहरा सके। इस भाव को लेकर संघ 1925 में प्रारंभ हुआ आज संघ ने अपने 100 वर्षों की यात्रा पूर्ण की है यह यात्रा साधारण नहीं बल्कि असाधारण है। अस्वीकार्यता से स्वीकार्यता एवं सहभागिता से गुजरते हुए संघ यहां तक पहुंचा है। संघ शाखा से ...