सिमडेगा, अक्टूबर 4 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरागढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विहिप जिला उपाध्यक्ष अघना खड़िया, सत्यजीत प्रसाद, आरएसएस जिला कार्यवाह राजेश अग्रवाल, खंड कार्यवाह धनंजय सोनी उपस्थित थे। पथ संचलन कार्यक्रम विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर से प्रारंभ हुआ जो मेन रोड प्रिंस चौक, पुलिस कैंप से पुराना शिव मंदिर होते हुए लचरागढ़ धर्मशाला पहुंचा जहां विजयदशमी के शुभ अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम में अनुशासन और परंपरा का अद्भुत समन्वय प्रदर्शित करते हुए स्वयंसेवकों ने गाँव की गलियों में पद संचलन किया,जिससे समाज में संगठन और एकता का संदेश पहुँचा। वैदिक मंत्रोच्चार और पारंपरिक विधि-विधान के साथ शस्त्र पूजन कर समाज...