धनबाद, सितम्बर 29 -- महुदा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को महुदा मोड़ एवं मछियारा चौक पर पथ संचलन और शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संघ प्रार्थना, संघ गीत और पुष्पांजलि से की गई। मौके पर स्वयंसेवकों द्वारा मछियारा चौक से महुदा बाजार होते हुए ब्रह्मबाबा मंदिर तक तथा वहां से वापस मधियारा तक भव्य पथ संचलन निकाला गया। संचलन के पश्चात संघ के कार्यों, सिद्धांतों और नियमों पर चर्चा की गई तथा सामूहिक गीतों के माध्यम से अनुशासन और भक्ति का संदेश दिया गया। मौके पर धनबाद जिला के बौद्धिक प्रमुख डॉ नरेंद्र कुमार राय ने स्वयंसेवकों को शताब्दी वर्ष, संघ के उद्देश्य और पंच परिवर्तन के पांच विषयों-सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और नागरिक कर्तव्य की विस्त...