चतरा, दिसम्बर 25 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा जिला स्तरीय सात दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग का आयोजन सिमरिया अवस्थित रामकृष्ण परमहंस केंद्रीय विद्यालय सिमरिया मे आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक संचालित होगा। इस वर्ग में संघ के स्वयंसेवकों को संगठन की विचारधारा, कार्यपद्धति, अनुशासन तथा राष्ट्रसेवा के मूल्यों से अवगत कराया जाएगा। शिक्षा वर्ग के दौरान प्रतिदिन बौद्धिक सत्र, शारीरिक प्रशिक्षण, योग, प्रार्थना एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। वर्ग कार्यवाह पंकज सिंह ने बताया कि वर्ग का उद्देश्य स्वयंसेवकों में चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता तथा समाज के प्रति सेवा भाव विकसित करना है। कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे शिक्षा वर्ग स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण के लिए तैयार कर...