हापुड़, अक्टूबर 2 -- नगर में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। रिफ्यूजी कॉलोनी की टोली में स्वयंसेवकों ने उत्साह और अनुशासन के साथ सहभागिता की। इस अवसर पर जिला कारवां पंकजकुमार ने विशेष उद्बोधन दिया। उन्होंने संघ द्वारा चलाए जा रहे पांच प्रमुख परिवर्तनों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुटुंब प्रबोधन परिवार को संस्कारों की प्रथम पाठशाला बनाता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण, जल बचत और स्वच्छता अनिवार्य है। स्व का बोध से अपनी संस्कृति और मूल्यों पर आत्मगौरव जागृत होता है। नागरिक कर्तव्य पालन से अनुशासन, ईमानदारी और जिम्मेदारी की भावना समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाती है। वहीं, सामाजिक समरसता से समाज में भेदभाव समाप्त कर समानता और भाईचारा स्थापित किया जा सकता...