बागपत, अक्टूबर 2 -- खैला गांव में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने गणवेश में संघ और देशभक्ति गीतों के साथ पूरे गांव में मार्च किया। जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। पथ संचलन के उपरांत जिला संघ संचालक गजेन्द्र आचार्य ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनेकता में एकता की भावना के साथ जन-जन में राष्ट्र प्रेम की ज्योति प्रज्वलित कर रहा है। केसरी ध्वज की छत्रछाया में संघ के स्वयंसेवक प्रेरणा लेकर राष्ट्र को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प निभा रहे हैं। इस मौके पर शारीरिक प्रमुख सत्यव्रत आर्य, महेश, अनिल समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। पथ संचलन ने पूरे गांव का भ्रमण कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...