बिजनौर, दिसम्बर 25 -- स्योहारा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, स्योहारा नगर द्वारा आयोजित शिशु एवं बाल पथ संचलन का कार्यक्रम केशव भवन (संघ कार्यालय) से आरंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः केशव भवन (संघ कार्यालय) पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पथ संचलन के दौरान नगर के अनेक स्थानों पर व्यापारियों एवं नगरवासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का हर्षोल्लास के साथ अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह वैभव रस्तोगी एवं जिला व्यवस्था प्रमुख श्री अरुण जी अधिकारी रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अरुण का प्रेरणादायी बौद्धिक हुआ। मुख्य शिक्षक नगर विद्यार्थी प्रमुख अमन रहे गीत-बौद्धिक का सुंदर गायन बौद्धिक प्रमुख पीयूष द्वारा किया गया, तत्पश्चात एकल गीत का सुमधुर प्रस्तुतीकरण ओमानंद द्वारा किया गया। घोष दल में देव मनीस मोहित अदित...