गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-65 स्थित प्रज्ञानम स्कूल शतरंज की अंडर-9 आयु वर्ग की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए तैयारी की गई है। 15 से 21 जून तक 38वीं लड़के और लड़कियों की अंडर-9 आयु वर्ग की प्रतियोगिता होगी। इसमें देश भर से लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा शामिल होंगे। यह प्रतियोगिता दी हरियाणा चैस एसोसिएशन की ओर से जिला चैस एसोसिएशन गुरुग्राम के सहयोग से कराई जा रही है। गुरुग्राम प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष सौरभ जिंदल ने आयोजन समिति का गठन किया है। जिसमें नरेश शर्मा, राजपाल चौहान, देश रतन गुलाटी, सुनील त्रिपाठी, विष्णु भगवान कश्यप अदि को ...