मुरादाबाद, मई 30 -- मुरादाबाद। जिले के खिलाड़ियों ने नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में मेडल लाकर नाम रोशन किया हैं। 47 वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 26 मई से 28 मई तक भोपाल के एलएनसीटी यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 13 राज्यों कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, मध्यप्रदेश से लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जबकि उत्तर प्रदेश के जिले मुरादाबाद के 18 खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर दबदबा बनाया। 10 स्वर्ण, 5 रजत व तीन कांस्य पदक मुरादाबाद के खिलाड़ियों को मिले हैं। प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में 40 किलोग्राम में मुरादाबाद की अंशिका ने स्वर्ण पदक, वहीं अदिति ने दाएं हाथ से कांस्य और बाएं हाथ से स्वर्ण पदक जीता। 45 किलोग...