बदायूं, दिसम्बर 19 -- बिसौली। बेसिक की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मदनलाल इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया। जिसमें विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अबरार अहमद एवं बीईओ राजेंद्र प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन अबरार अहमद ने कहा कि सरकार का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर छिपी खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना और उन्हें भविष्य की बड़ी स्पर्धाओं के लिए तैयार करना है। बीईओ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, मंत्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष शोभित यादव ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किये। वहीं प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। मनोज कुमार, अंकुश गुप्ता, साहू सावेंद्र, एआ...