हाजीपुर, दिसम्बर 17 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र आपके अपने हिंदुस्तान की ओर से आयोजित 'हिंदुस्तान ओलंपियाड' प्रतियोगिता परीक्षा 17 दिसंबर को विभिन्न केंद्रों पर होगी। प्रतियोगिता परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी स्कूलों में बनने वाले सेंटर पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। परीक्षा एक पाली में संचालित की जाएगी। परीक्षा के लिए हर प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में बताया गया कि हिंदुस्तान अखबार की ओर से आयोजित कक्षा 1-12 के छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है। हिंदुस्तान ओलंपियाड में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, जीके, तर्कशक्ति जैसे विषयों के साथ छात्रों को 2 करोड़ तक का इनाम जीतने और कार-स्कूटर पाने का सुनहरा मौका है। इस प्रतियोगिता के जरिए आपका अपना अखबार हिन्द...