सीवान, दिसम्बर 18 -- मैरवा, एक संवाददाता । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा रांची में 18 दिसंबर 2025 से 22 दिसंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु अंडर 14 और अंडर 17 बिहार टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की ग्यारह प्रशिक्षु खिलाड़ीयों का चयन किया गया है। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक एवं निदेशक संजय पाठक ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन पश्चिम चंपारण में नवंबर माह में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में पिंकी कुमारी, अंशु कुमारी, अराधना कुमारी, रागिनी कुमारी, संजना कुमारी, रंजना कुमारी, सबिता कुमारी,पारो कुमारी , अंजली कुमारी, बेबी कुमारी और नैना कुमारी शामिल हैं। चयनित सभी खिलाड़ियों को आई एम ए सिवान के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण सिंहा, स...