रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जालंधर में आयोजित होने वाली 29वीं राष्ट्रीय सेपक टाकरा बालक-बालिका चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की जूनियर सेपक टाकरा बालक-बालिका टीम बुधवार को रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 1 से 5 जनवरी तक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर में आयोजित की जाएगी। द सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव आनंद खंपा ने बताया कि टीम में बालक वर्ग में मोहित उप्रेती, प्रिंस ध्यानी, सूरज सिंह, ईशान अधिकारी, हिमांशु गढ़िया, देवेश कुमार, दिव्यांशु विश्वकर्मा और तनिष वर्मा शामिल हैं। वहीं बालिका वर्ग में मनस्वी जोशी, पूर्णिमा गोस्वामी, प्रियंका, मिताशी रावत और राशि बिष्ट प्रतिभाग करेंगी। इस प्रकार कुल 13 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। गौरव बिनवाल और कशिश शर्मा को टीम का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है...