वाराणसी, दिसम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 4 से 11 जनवरी तक आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप को भव्य बनाने की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। उपमुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष ब्रजेश पाठक की उपस्थिति में आयोजन अध्यक्ष एवं वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर आमंत्रण दिया गया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार कर अपनी सहमति दी है। वहीं समापन 11 जनवरी को होगा। इसके मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह होंगे। यह सूचना प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर डॉ. अभिमन्यु सिंह और प...