मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उप्र इकाई, महाराजा हरिशचंद्र कॉलेज एवं साहित्यिक मुरादाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को तृतीय राष्ट्रीय साहित्य समारोह संपन्न हुआ। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह श्रेयस के संयोजन में आयोजित इस साहित्यिक समारोह में उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली से पधारे साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ। लखनऊ से आए गीतकार मनीष मगन ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की। युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच उ.प्र. इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह श्रेयस, उपाध्यक्ष डॉ. मुहम्मद जावेद, प्रदेश महासचिव नंदकिशोर वर्मा जलदूत, साहित्यिक मुरादाबाद के संस्थापक डॉ. मनोज रस्तोगी तथा...