रुडकी, अगस्त 24 -- भारत विकास परिषद समर्पण की ओर से स्कूली बच्चों में संस्कार, सेवा, सहयोग एवं भारत मां के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करने के लिए राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छह स्कूलों ने प्रतिभाग किया। स्कोलर एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को निदेशक स्नेहा नागियान, शाखा अध्यक्ष ईंजी राकेश गर्ग, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर हिमांशु जोशी मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी टोलियों द्वारा देश भक्ति की एक से एक बढ़कर एक प्रस्तुति दी। जैसे -देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें आदि के माध्यम से देश के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। इस प्रतियोगिता में नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल -2 द्वितीय, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल तृतीय, एसपी ग्लोबल को सांत्वना...