उरई, सितम्बर 22 -- उरई। संवाददाता भारत विकास परिषद् स्वामी विवेकानन्द शाखा उरई के तत्वाधान में संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन गाँधी इण्टर कॉलेज उरई में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से हुई। प्रतियोगिता में तीन विद्यालयों ने भाग लिया, जिनमें गाँधी इण्टर कॉलेज उरई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षकों और छात्रों को प्रतीक चिन्ह, मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र कुमार झा प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष उमाकांत गुप्ता ने की। मंच संचालन मंजू रावत नवनीत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प...