लखनऊ, जून 8 -- बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक 9 जून को दिल्ली में होगी। इसमें बिजली कर्मचारियों के समर्थन में फैसला लिए जाने की उम्मीद है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने रविवार को ऑनलाइन बैठक करके 22 जून को लखनऊ में होने वाली महापंचायत की तैयारियां तेज कीं। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की कोर कमेटी की बैठक 9 जून को प्रस्तावित है। इसमें निजीकरण के खिलाफ बीते छह महीने से चल रहे आंदोलन की समीक्षा की जाएगी और बिजली कर्मचारियों के समर्थन में राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिस...