गोड्डा, जनवरी 11 -- गोड्डा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय, गोड्डा द्वारा "गेम फॉर सेफ्टी टूर्नामेंट" के अंतर्गत दयानंद आर्य वैदिक पब्लिक स्कूल रौतारा गोड्डा में इंटर हाउस खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छात्रों में खेल भावना के साथ साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस यलो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों के रूप में मौजूद शिक्षकों एवं छात्रों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कड़े और रोमांचक मुकाबलों के बाद ब्लू हाउस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रा...