मथुरा, जनवरी 21 -- मांट। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ यमुना एक्सप्रेस वे के जीएम आनंद ब्रजराज सिंह, सीओ ट्रैफिक आशीष शर्मा एवं तहसीलदार ब्रजेश कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा स्वास्थ्य जांच की गई। कोहरे को देखते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। एजीएम भरत सिंह राठौर ने बताया कि शिविर में 280 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 90 चालकों की आंखों की जांच कर चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर मांट थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह, टोल मैनेजर देवेंद्र सिंह, भुवनेश दीक्षित टोल चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...